सारण में नदी में डूबने से एक युवक की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

Friday, Mar 31, 2023-05:43 PM (IST)

छपरा: बिहार के सारण जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां पर सोनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नदी में डूबकर एक युवक की मौत हो गई।

नदी में स्नान करने के दौरान हुआ हादसा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहलेजा पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी भूलन सहनी (38) नदी में स्नान कर रहा था। इसी बीच गहरे पानी में चले जाने से उसकी डूबकर मौत हो गई। 

जांच में जुटी पुलिस
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static