राजकीय सम्मान के दौरान गोली नहीं चलने से झेलनी पड़ी थी फजीहत, 8 पुलिसकर्मियों को मिली सजा

Friday, May 28, 2021-09:57 AM (IST)

मुंगेरः इमारत-ए-शरिया के अमीर और पूर्व विधान पार्षद मौलाना सैयद वली रहमानी जिनका तीन अप्रैल को निधन हो गया था, का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किए जाने के दौरान पुलिस राइफल से गोली नहीं चलने पर मुंगेर प्रमंडल पुलिस उपमहानिरीक्षक ने आठ पुलिसकर्मियों को सजा सुनाई है।

मुंगेर प्रमंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक शफीउल हक ने गुरुवार को जारी एक आदेश में कहा है कि पुलिस हस्तक नियम 1104 के मुताबिक कोत में रखे सभी हथियार, गोली की सफाई और रख रखाव की जिम्मेदारी परिचारी प्रवर की होती है। आदेश के मुताबिक दिवंगत वली रहमानी के राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार में 10 में से छह हथियार से गोली नहीं चलने के लिए परिचारी प्रवर अशोक बैठा जिम्मेवार हैं जिन्होंने सही हथियार और गोली इस अहम मौके के लिए नहीं उपलब्ध कराया, यह जिम्मा आरक्षी निरीक्षक राम लाल यादव का था जिनके कारण पुलिस को शर्मिंदा होना पड़ा। दोनों को एक-एक निंदन (प्रतिकूल प्रविष्टि) की सजा दी जाती है।

आदेश में कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान हवलदार धनेश्वर चौधरी एवं सिपाही मुकेश कुमार, मुनेश्वर कुमार, सुमन कुमार, रंजन कुमार एवं गौरी शंकर गुप्ता को देखकर ऐसा लगा कि गोली चलाना तो दूर की बात इन्हें राइफल को कॉक करना नहीं आता है। उनसे कई गोली, भरने के दौरान गिर गई थी। मुंगेर प्रमंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा जारी उक्त आदेश में कहा गया है कि कुल मिलाकर इन्होंने पुलिस का मजाक बना दिया इसलिए इन सभी छह को दो-दो निंदन की सजा दी गई है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमित वली रहमानी का तीन अप्रैल को पटना शहर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत वली रहमानी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कराए जाने की घोषणा की थी। अमीर ए शरियत वली रहमानी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक जिला में किया गया था। विदित हो कि पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का वर्ष 2019 में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किए जाने के समय पुलिसकर्मियों के राइफल से गोली नहीं चलने के कारण भी सरकार को फजीहत का सामना करना पड़ी था।

Content Writer

Ramanjot

Related News

बुजुर्ग ने 8 साल की बच्ची के साथ किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

पूर्णिया सीमेन स्टेशन को "ए ग्रेड" मिलने पर बिहार को मिला सम्मान, डॉ. एन. विजयलक्ष्मी ने प्राप्त किया प्रमाण- पत्र और स्मृति चिन्ह

बिहार में चोरी के आरोप में युवक को मिली तालिबानी सजा, बंधक बना कर काटी हाथ की चार उंगलियां

मुख्यमंत्री ने सारण के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वर्कशॉप एवं टेकलैब के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन

गया में बदमाशों ने डायल 112 टीम पर किया हमला, एक पुलिसकर्मी घायल, बाइक और पिस्टल भी छीनी

"बिहार में चहुंओर गोलियां ही गोलियां", वीडियो शेयर कर तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार पर कसा तंज

Bihar News: ट्रिपल मर्डर के 48 दिनों के भीतर 2 लोगों को उम्रकैद की सजा, देश में नए कानून BNS के तहत पहली सजा

Jamui Crime: जमुई में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, थाना अध्यक्ष समेत 3 पुलिसकर्मी घायल

बिहार में पुलिसकर्मी ही उड़ा रहे शराबबंदी कानून की धज्जियां, शराब के नशे में धुत दारोगा सहित 4 लोग गिरफ्तार

शराब की सूचना पर छापेमारी करनी गई पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मी जख्मी