बिहार में पुलिसकर्मी ही उड़ा रहे शराबबंदी कानून की धज्जियां, शराब के नशे में धुत दारोगा सहित 4 लोग गिरफ्तार

Sunday, Sep 15, 2024-02:28 PM (IST)

कैमूर: बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू है, लेकिन कानून का पालन करवाने वाली पुलिस खुद ही कानून की धज्जियां उड़ा रही है। ताजा मामला कैमूर जिले से सामने आ रहा है, जहां सोनहन थाना परिसर में शराब पीते एक दारोगा,दो चौकीदार सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई 
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। दरअसल जिले के एसपी ललित मोहन शर्मा को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद तत्काल कार्रवाई की गई। भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर सोनहन थाना भेजा गया, जहां थाना परिसर में सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह, दो चौकीदार चंद्रदीप व अमरेंद्र सहित एक व्यक्ति को लेकर कुल चार को गिरफ्तार किया गया है। ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर शराब पीने की पुष्टि हुई।

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
कैमूर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि उनके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत सदर थाना में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि इसके पहले भी कई पुलिस अधिकारी शराब के नशे में व शराब के साथ गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static