कोसी नदी के जलस्तर में उछाल जारी, बाढ़ की चपेट में आए सुपौल के 78 गांव

7/14/2020 2:53:16 PM

सुपौलः बिहार में पिछले दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण राज्य की कई नदियां उफान पर हैं। इसके चलते कोसी नदी के जलस्तर में जारी वृद्धि के कारण सुपौल जिले में तटबंधों के बीच 28 पंचायतों के 78 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।

जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले के किशनपुर प्रखंड में पांच एवं सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड का एक पंचायत बाढ़ से पूर्णत प्रभावित है जबकि आंशिक रूप से सुपौल प्रखंड में आठ, किशनपुर में चार, सरायगंढ-भपटियाही में तीन निर्मली में पांच और मरौना में दो पंचायत प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि पूर्ण और आंशिक रूप से सुपौल प्रखंड में 10, किशनपुर में 39, सरायगंढ -भपटियाही में 15, निर्मली में पांच और मरौना में नौ गांव बाढ़ से प्रभावित है।

बता दें कि नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक बराज का जलस्तर भी बढ़ गया है। सोमवार को बराज से तीन लाख चार हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसके चलते गंडक दियारा में बसे करीब पचास गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static