ड्यूटी से गायब पाए गए बिहार स्वास्थ्य समिति के 74 कर्मी, विभाग ने मांगा स्पष्टीकरण

6/22/2020 3:14:11 PM

पटनाः कोरोना काल के बीच स्वस्थ्य विभाग के कर्मियों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर बिहार स्वास्थ्य समिति के 74 कर्मी ड्यूटी से गायब पाए गए। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार ने बायोमेट्रिक उपस्थिति की औचक जांच की। जांच में 74 कर्मी गायब पाए गए। इसे लेकर अपर सचिव ने सभी को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। ड्यूटी से गायब कर्मियों में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, स्टेट एपिडेमियोलॉजिस्ट, लेखपाल, कार्यपालक सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर आदि शामिल हैं।

बता दें कि कोरोना के संकट के चलते बिहार में सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां 30 जून तक रद्द की गई हैं। इसके बावजूद कर्मियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static