समस्तीपुर में वाहन जांच अभियान के दौरान कार से बरामद हुए 67 लाख रुपए

Wednesday, Oct 21, 2020-06:15 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक वाहन से 67 लाख रुपए बरामद किए।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार की रात अंचलाधिकारी संजय कुमार महतो के नेतृत्व में सातनपुर चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर वाहन जांच किया जा रहा था।

इसी क्रम में उड़नदस्ता टीम ने एक बोलेरो को रोककर तलाशी की गई। तलाशी के दौरान बोलेरो से बैग में रखे 67 लाख 60 हजार छह सौ रूपए बरामद किए गए।सूत्रों ने बताया कि इस मामले मे बोलोरो पर सवार दो युवकों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है।

युवकों की पहंचान जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव निवासी लक्ष्मी यादव और जिले के पूसा थाना क्षेत्र के महमदा गांव निवासी मनोज कुमार सिंह के रूप में की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static