2 करोड़ 82 लाख रुपए की अवैध कमाई! SVU की रेड में 'धनकुबेर निकला' भवन निर्माण विभाग का निदेशक
Wednesday, Dec 17, 2025-09:46 AM (IST)
Bihar News: विशेष निगरानी इकाई की टीम ने मंगलवार को आय से अधिक अर्जित सम्पत्ति मामले में भवन निर्माण विभाग के निदेशक गजाधर मंडल के पटना और भागलपुर स्थित आवास पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विशेष निगरानी टीम द्वारा यह छापेमारी गजाधर मंडल के पटना स्थित आवास एवं कार्यालय और भागलपुर स्थित उनके आवास में की गयी है। फिलहाल गजाधर मंडल दरभंगा जिले में भवन निर्माण विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी भागलपुर शहर स्थित जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी स्थित गंगोत्री अपाटर्मेंट के फ्लैट नंबर 302 में चली। टीम द्वारा छापेमारी के दौरान आवास स्थित कमरे में रखे अलमारी, फाइलों निजी दस्तावेज की सघन तलाशी ली। सूत्रों ने बताया कि इस छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और जमीन से जुड़े कागजात टीम के सदस्यों को मिली है, जिनकी जांच की जा रही है। गजाधर मंडल के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई ने कांड संख्या 27/ 2025 दर्ज किया है।
अवैध तरीके से 2 करोड़ 82 लाख रुपए की संपत्ति अर्जित की
सूत्रों ने बताया कि मंडल ने अपनी सेवा के दौरान अलग-अलग पदों पर रहते हुए अवैध तरीके से लगभग दो करोड़ 82 लाख रुपए की संपत्ति अर्जित की है। यह संपत्ति उनके ज्ञात और सही आय स्रोतों से काफी ज्यादा है। इस सिलसिले में विशेष न्यायाधीश निगरानी पटना की तरफ से तलाशी को लेकर वारंट जारी किया गया है। फिलहाल अभी जांच चल रही है।

