भागलपुर में बेखौफ अपराधी, IPS अधिकारी के पिता से 5 लाख रुपए की लूट
Wednesday, Feb 23, 2022-06:49 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर शहर के भीड़-भाड़ वाले जोगसर क्षेत्र में सशस्त्र अपराधियों ने आज दिनदहाड़े भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी के पिता से 5 लाख रुपए लूट लिए।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के पीरपैंती बाजार निवासी उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राजगुरु के पिता चंद्रदेव नारायण सिंह बुधवार को स्थानीय जोगसर क्षेत्र के राधा रानी सिंह रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 5 लाख रुपए निकालकर जैसे ही बाहर अपने चार पहिया गाड़ी के पास पहुंचे तो पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार 2 अपराधियों ने रुपए से भरे थैले छीन कर भाग गए।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। इधर, पीड़ित व्यक्ति के लिखित शिकायत पर पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।