दोस्ती के नाम पर 4 राजस्थानी लोगों को बुलाया बिहार, अब बंधक बनाकर करने लगे फिरौती की मांग
1/10/2022 6:25:09 PM

सुपौलः बिहार के सुपौल जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां पर कुछ बदमाशों ने पहले तो दोस्ती के नाम पर 4 लोगों को राजस्थान से सुपौल स्थित अपने गांव में बुलाया। इसके बाद उन्हें बंधक बना लिया और सभी लोगों के परिजनों से फिरौती की मांग करने के लगे।
जानकारी के अनुसार, मामला सुपौल जिले के कटहरा गांव का है, जहां पर दोस्ती के नाम पर बदमाशों ने 4 राजस्थानी लोगों को बुलाया। इसके बाद गांव पहुंचे चारों लोगों को बंधक बनाकर गाली गलौज और मारपीट की गई। सभी लोगों के पास से मोबाइल और बैग लूट लिए गए। इतना ही नहूीं हथियार का भय दिखाकर रिश्तेदारों को फोन कर डेढ लाख फिरौती के रूप में मंगवाने की धमकी भी दी। इसी बीच परिजनों के द्वारा अपराधियों के खाते में एक लाख रुपए जमा भी करवा दिया गया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फिल्मी अंदाज में कार्रवाई करते हुए चारों लोगों को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करवाया। इसके अतिरिक्त पुलिस के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ताइवान से अमेरिकी विमान की उड़ान से भड़का चीन, कहा- क्षेत्र में शांति को खतरे में डाल रहा अमेरिका

25 जून : देश में आपातकाल लगाने की घोषणा, स्वतंत्र भारत का सबसे विवादित दिन

ब्रिटेन की ख़ुशी पटेल ने जीता मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 का खिताब

चिदंबरम ने गर्भपात संबंधी अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के फैसले की आलोचना की