Samastipur News: टिकट जांच अभियान में पकड़े गए 3500 बेटिकट यात्री, 26.82 लाख रुपए जुर्माना वसूला

Thursday, Aug 31, 2023-12:40 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार में पूर्व-मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल में बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध किलाबंदी अभियान चलाया गया जिसमें पिछले सोलह घंटो में तीन हजार 488 लोगों को पकड़े गए जो एक रिकॉर्ड है।

मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि पकड़े गए बेटिकट यात्रियों से जुर्माना एवं किराए के रूप में कुल 26 लाख 82 हजार रुपए वसूल किया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि रेल राजस्व में वृद्धि के मद्देनजर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक चन्द्रशेखर प्रसाद और सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग कुल 165 टिकट जांच कर्मियों की टीम बनाई गई। 

इस टीम द्वारा मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं ट्रेनों मे यह विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static