बिहार में कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 3416 नए पॉजिटिव केस

8/6/2020 4:13:25 PM

पटनाः बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अब 3416 नए मामलों की पुष्टि हुई है। साथ ही राज्य में संक्रमतों की संख्या बढ़कर 68148 हो गई।

जानकारी के अनुसार, अररिया में 77, अरवल में 33, औरंगाबाद में 28, बांका में 58, बेगूसराय में 66, भागलपुर में 128, भोजपुर में 90. बक्सर में 92, दरभंगा में 40, पूर्वी चंपारण में 190, गया में 77, गोपालगंज में 24, जमुई में 42, जहानाबाद में 29, कैमूर में 3, कटिहार में 234, खगड़िया में 50, किशनगंज में 24 नए पॉजिटिव मामले सामने आए।

इसी तरह लखीसराय में 43, मधेपुरा में 44, मधुबनी में 75, मुंगेर में 57, मुजफ्फरपुर में 118, नालंदा में 102, नवादा में 43, पटना में 603, पूर्णिया में 80, रोहतास में 106, सहरसा में 101, समस्तीपुर में 139, सारण में 94, शेखपुरा में 69, शिवहर में 14, सीतमढ़ी में 65, सिवान में 92, सुपौल में 33, वैशाली में 163, पश्चिमी चंपारण में 89 नए संक्रमित मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static