नवादा में दर्दनाक हादसाः ट्रक और बाइक की टक्कर में 3 युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Friday, Jun 24, 2022-11:28 AM (IST)

नवादाः बिहार के नवादा जिले में एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के सिरदला थाना अंतर्गत कमल कुरहा गांव के समीप घटी। बताया जाता है कि ये तीनों युवक हथमरवा शिव मंदिर के समीप एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे जहां से वे जनकपुर मुसहरी किसी काम से जा रहे थे, तभी वे हादसे के शिकार हो गए। मृतकों में प्रदीप मांझी, सोनेलाल मांझी, संदीप मांझी शामिल है।

PunjabKesari

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही सिरदला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया और मौके पर ड्राइवर और सहचालक को भी धर दबोचा। इसके साथ ही पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static