दरभंगा में दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 3 युवकों की मौत

Wednesday, Feb 08, 2023-12:47 PM (IST)

 

दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले में दरभंगा- समस्तीपुर राजकीय उच्च पथ पर बिशनपुर थाना क्षेत्र के नरसारा गांव के निकट स्कॉर्पियो और एक बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई।

बिशनपुर थाना के थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने मंगलवार को यहां बताया कि नरसारा गांव के समीप दरभंगा से समस्तीपुर जा रही एक स्कॉर्पियो एवं समस्तीपुर से दरभंगा की ओर आ रही बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हनुमान नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल जाने के क्रम में तीनों घायलों की मौत हो गई।

वहीं मृतकों में दरभंगा जिला के गोढैला पंचायत के वर्तमान मुखिया विजय दास के पुत्र विकास दास (20), हब्बीपुर निवासी परमेश्वर महतो के पुत्र राजदेव महतो (35) और इसी गांव के उपेंद्र महतो के पुत्र अमरजीत महतो (28) शामिल हैं। स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है जबकि उसका चालक फरार हो गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static