सीवान में दर्दनाक हादसा...ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में 3 बच्चों की मौत, महिला घायल

Wednesday, Feb 24, 2021-03:21 PM (IST)

 

सीवानः बिहार में सीवान जिले के सराय पुलिस चौकी अंतर्गत चमड़ा मंडी के पास मंगलवार को ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई।

मृतकों में पड़ोसी सारण जिले के मशरख थाना अंतर्गत मगुरहां गांव निवासी रेहान आलम (17), मुस्कान (8) और फैयाज (5) शामिल हैं। तीनों मृतक आपस में मामा, भांजा और भांजी हैं। इस हादसे में घायल शबाना खातून को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने लगभग 2 घंटे तक सड़क जाम किए रखा, जो कि सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेंद्र कुमार द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ।

बता दें कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को लेकर भागने लगा लेकिन स्थानीय लोगों ने वाहन को हरदिया मोड़ के समीप रोक लिया। हालांकि, ट्रक चालक अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static