पटना में दर्दनाक हादसा, बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से 3 मजदूरों की मौत

Thursday, Apr 15, 2021-03:10 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर के पलटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई।
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुल्लीटांड़ गांव के समीप निर्माणधीन पेट्रोल पम्प के गड्ढे में मिट्टी भराई का कार्य चल रहा था। ट्रैक्टर पर सवार मजदूर बालू उतारने के लिए ट्रैक्टर पर जा रहे थे। इसी बीच ट्रैक्टर पलट गया। इस दुर्घटना में तीन मजदूरों की दबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान अंकुरी गांव निवासी दीपक कुमार, नवनीत कुमार और सुबोध कुमार के रूप में की गई है।
PunjabKesari
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ-साथ ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। शवों को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजना चाहती थी। इस बात पर ग्रामीण भड़क गए और पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में ही पोस्टमार्टम कराने की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static