जमुई में भीषण सड़क हादसाः ट्रक और हाइवा की टक्कर में 3 लोगों की मौत, वाहनों के उड़े परखच्चे
Saturday, May 28, 2022-03:10 PM (IST)

जमुईः बिहार के जमुई जिले में शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल, यहां ट्रक और हाइवा की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक और हाइवा के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार, घटना सोनो-झाझा मुख्य मार्ग एनएच 333 पर भीटरा गांव के पास घटी है। बताया जा रहा है कि सुबह ट्रक नंबर BR06GD9377 जमुई से चकाई की ओर जा रहा था और हाइवा चकाई से जमुई की ओर आ रही थी। इसी बीच भटरा गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने हाइवा में टक्कर मार दी। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मोहम्मद तस्लीम, सूरज कुमार और सिंटू कुमार के तौर पर हुई है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही सोनो थानाअध्यक्ष अब्दुल हलीम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है।