Lakhisarai News: किऊल नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

Tuesday, Aug 29, 2023-05:57 PM (IST)

लखीसरायः बिहार के लखीसराय जिले में नदी में डूबने से मंगलवार को तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों ही नहाने के लिए किऊल नदी में गए हुए थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया हैं।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के चानन थाना क्षेत्र के मलिया घाट के पास की है। तीनों बच्चे मलिया गांव के रहने वाले हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी बच्चे किऊल नदी में स्नान करने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान तीनों बच्चे नदी के गहरे पानी में डूब गए। इधर, घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया। एक साथ तीन बच्चों की मौत से पूरे मोहल्ले के लोग शोक में डूब गए हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किऊल नदी में 03 बच्चियों के डूबने से हुई मौत की घटना पर गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के निकटतम परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static