नदी में डूबने से 20 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Tuesday, Oct 18, 2022-05:33 PM (IST)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में गंगा नदी में डूबने से  20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी रामनगर गंगा घाट की है, जहां पर नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मिट्ठू कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने घटना के संबंध में बताया है कि युवक शौच करने के लिए नदी के किनारे गया था, जहां उसका पैर फिसल गया और वह 30 फीट पानी में गिर गया। काफी समय तक वह घर लौटकर नहीं आया। उसकी तलाश की तो युवक का शव पानी में तैरता हुआ पाया गया। परिजनों का कहना है कि युवक को तैरना नहीं आता था, जिस कारण वह डूब गया।

वहीं सूचना मिलते ही मटिहानी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतक मिट्ठू कुमार मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static