समस्तीपुर कोर्ट परिसर में अंधाधुंध फायरिंग, पेशी के लिए लाए गए 2 कैदियों को लगी गोली...मची अफरातफरी
Saturday, Aug 26, 2023-06:12 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर बदमाश पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने समस्तीपुर कोर्ट परिसर में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में पेशी के लिए लाए गए 2 कैदी घायल हो गए। वहीं, घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
दो कैदियों को लगी गोली
जानकारी के मुताबिक, घायलों की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र निवासी शराब कारोबारी प्रभात चौधरी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभात तिवारी के रूप में की गई है। दोनों के ऊपर कई मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए कैदियों पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। जिसमें शराब माफिया प्रभात चौधरी और प्रभात तिवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कैदी प्रभात चौधरी को दो गोली लगी है, एक कंधे पर दूसरी जांघ पर। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माना जा रहा है की आपसी वर्चस्व को लेकर प्रभात चौधरी पर गोलीबारी की गई है।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस व एसपी विनय तिवारी कोर्ट परिसर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। एसपी ने बताया कि इस घटना के पीछे शराब तस्करी का सिंडिकेट हो सकता है। पुलिस की टीम सभी बिंदुओं की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शी अधिवक्ता पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि 3 लोगों ने कोर्ट परिसर के अंदर फायरिंग की। जिसके बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई और फिर फायरिंग करने के बाद तीनो लोग बंदूक लहराते हुए काशीपुर की ओर भाग गए।