पटना में बालू उत्खनन के दौरान 2 लोगों की दबकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Sunday, Dec 12, 2021-12:04 PM (IST)

पटनाः बिहार में पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र में बालू उत्खनन के दौरान दो लोगों की दबकर मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि थाना क्षेत्र के चौरासी सोन नदी घाट के निकट बालू खनन के दौरान दो लोगों की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान हल्दी छपरा बदल टोला के रहने वाले संतोष राय (30) और गन्नू कुमार (21) के रूप में की गई है। दोनों नौका पर बालू चढ़ाने का काम किया करते थे।

सूत्रों ने बताया कि दानापुर अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static