दरभंगा में वज्रपात की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, मवेशी चराकर घर वापस लौट रहे थे दोनों

Sunday, Sep 29, 2024-03:43 PM (IST)

दरभंगा: बिहार के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण वज्रपात की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। इसी बीच शनिवार को दरभंगा में वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के पश्चिमी विलासपुर की है। हायाघाट थाना के थाना प्रभारी रुदल कुमार ने बताया कि हायाघाट प्रखंड के पश्चिमी विलासपुर निवासी मंजीत माझी और सदलु माझी खेत से अपनी मवेशी चराकर घर वापस लौट रहे थे, तभी जोरदार बारिश होने के बीच वज्रपात हुआ और दोनों इसकी चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही दोनो की मौत हो गई।

दोनों मृतकों की पहचान हायाघाट थाना क्षेत्र के विलासपुर गांव निवासी मंजीत मांझी (35) और सदलु मांझी (55) के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमाटर्म के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। हायाघाट अंचल के अंचल अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

static