नदी में डूबने से 2 बच्चियों की मौत...एक को बचाने के चक्कर में दूसरी की भी गई जान; बकरियां चराने गई थी दोनों

Sunday, Aug 20, 2023-04:58 PM (IST)

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर नदी में डूबने से 2 बच्चियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां  बकरी चराने गई हुई थी। उसी दौरान ये हादसा हुआ।

PunjabKesari

बकरी चराने गई हुई थी दोनों
जानकारी के मुताबिक, घटना नौतन थाना क्षेत्र के पश्चिम नौतन पंचायत के पांडेटोला मलाही टोली गांव की है। मृतकों की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के पश्चिम नौतन पंचायत के पांडेटोला मलाह टोली गांव निवासी रामाशीष की 9 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी और मुसाफिर सहनी की 8 वर्षीय पुत्री गुलाबी कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा हे कि सलोनी कुमारी और मुसाफिर सहनी दोनों रविवार सुबह बकरी चराने गांव के नदी के बांध पर गई हुई थी। इसी दौरान सलोनी का पैर नदी में फिसल गया और वो गहरे पानी में डूबने लगी।

PunjabKesari

परिजनों रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, सलोनी को डूबते देख गुलाबी उसे बचाने गई और वो भी पानी में डूबने लगी। बच्चियों को डूबता हुआ देख वहां पर मौजूद कुछ महिलाएं चिल्लाने लगी। महिलाओं की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे और दोनों बच्चियों को नदी से बाहर निकाला। लेकिन दोनों की मौत हो गई थी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों रो-रोकर बुरा हाल है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static