बिहार में बिजली गिरने से 16 लोगों की दर्दनाक मौत, नीतीश कुमार ने व्यक्त किया शोक

Wednesday, Jun 29, 2022-10:22 AM (IST)

 

पटनाः बिहार में विभिन्न जिलों में बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

नीतीश कुमार ने राज्य के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर 16 लोगों की मौत होने पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मृतकों के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपए अनुग्रह राशि के तौर पर देने के निर्देश दिए हैं। बिहार के पूर्वी चम्पारण में चार, भोजपुर और सारण में 3-3, पश्चिम चम्पारण और अररिया में 2-2 तथा बांका एवं मुजफ्फरपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, कुमार इन घटनाओं से मर्माहत हैं। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपए अनुग्रह राशि के तौर पर देने के निर्देश दिए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static