अपराधियों ने दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक में बोला धावा, हथियार का भय दिखाकर लूटे 13 लाख रुपए

Wednesday, Jul 13, 2022-01:51 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अपराधी कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए चोरी, लूट, हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां पंजाब नेशनल बैंक से अपराधियों ने मंगलवार को 13 लाख रूपए लूट लिए।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र का है, यहां पांच की संख्या में अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने बैंक के सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को हथियार का भय दिखाकर कब्जे में ले लिया। अपराधियों ने बैंक से 12 लाख रूपए और बैंक में पैसा जमा करने आए ग्राहक से एक लाख से अधिक रुपए, जेवरात और मोबाइल फोन लूट लिए।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static