बालू लदी नाव के नदी में डूबने से 12 लोग लापता, 6 को निकाला गया बाहर

Sunday, Aug 21, 2022-05:49 PM (IST)

 

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर नदी में बालू लदी नाव के डूब जाने से 18 लोग डूब गए। वहीं इस घटना में 6 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है जबकि 12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, हादसा पटना जिले से सटे मनेर का है, जहां पर हल्दी छपरा संगम घाट पर बीच नदी में बालू लदी नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में नाव पर सवार 18 लोगों में से 6 लोग बाहर निकल गए हैं लेकिन 12 लोग अभी भी लापता है।

वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद सीमा विवाद में पटना, भोजपुर और छपरा की पुलिस उलझी पड़ी है। बता दें कि हादसा तेज हवा के कारण हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static