Mock Drill: शाम 7 बजते ही बजेगा सायरन...थमेंगे गाड़ियों के पहिए, मॉक ड्रिल के लिए बिहार के ये 6 जिले तैयार; इन बातों को रखें ध्यान
Wednesday, May 07, 2025-06:18 PM (IST)

Bihar Mock Drill: बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार (DGP Vinay Kumar ) ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद बुधवार को पूरे बिहार में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। डीजीपी ने कहा कि सभी संबंधित एजेंसियां अभ्यास में भाग लेंगी, जो पटना, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और बेगूसराय जिलों में आयोजित किया जाएगा। डीजीपी ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि बुधवार, 7 मई को देश के 244 जिलों में राष्ट्रव्यापी नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। यह ड्रिल आपात स्थितियों के लिए तैयारियों की जांच करने में मदद करेगी और यह पटना, कटिहार, पूर्णिया, बेगूसराय और बरौनी में भी आयोजित की जाएगी। सभी तैयारियां कर ली गई हैं और जिला प्रशासन, स्थानीय सशस्त्र बल संरचना, आपातकालीन सेवाएं, पुलिस और अन्य एजेंसियों सहित संबंधित अधिकारी राज्य में अभ्यास के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
पटना में 80 जगहों पर सायरन लगाए गए
डीजीपी (DGP) ने कहा कि ड्रिल में हवाई हमले की चेतावनी, प्रणाली का परीक्षण, ब्लैकआउट का अभ्यास और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की जांच सहित प्रमुख गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह विचार आपातकालीन संचालन के सिद्धांतों पर आधारित है, जिसमें रोकथाम, शमन, तैयारी, प्रतिक्रिया और आपातकालीन निकासी और पुनर्प्राप्ति शामिल है। पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान के अनुसार, "पटना में 80 जगहों पर सायरन लगाए गए हैं। बिजली काटने से पहले शाम 6.58 बजे सायरन बजाया जाएगा। शाम 7 बजे से 7.10 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा।" इस दौरान बिजली कटी रहेगी। प्रशासन ने पटना के लोगों से अपील की है कि बिजली कट के दौरान लाइट का इस्तेमाल न करें। सड़कों पर चल रहे वाहनों से भी अनुरोध किया गया है कि वे सायरन और ब्लैकआउट अवधि के दौरान जहां हैं, वहीं रुक जाएं। लोगों को मॉक ड्रिल के दौरान बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
पूरे बिहार में अलर्ट
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे बिहार में हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। सभी जिला पुलिस और बिहार पुलिस की सभी शाखाओं को पहले से ही क्षेत्र में गश्त और तलाशी अभियान तेज करके राष्ट्र विरोधी तत्वों की किसी भी कोशिश को विफल करने के लिए कड़ी निगरानी और "असाधारण" सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन सभी स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां पर्यटकों की आवाजाही अधिक होती है।