बिहार विधानसभा चुनावः पहले चरण के लिए मांझी समेत 109 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

10/8/2020 10:00:02 AM

पटनाः बिहार विधानसभा की 243 में से 71 सीट पर प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी समेत 109 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, प्रथम चरण के चुनाव वाली विधानसभा की 71 में से 26 सीट के लिए बुधवार को 109 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वाले प्रमुख लोगों में इमामगंज से मांझी के अलावा जमुई से अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज और भाजपा की उम्मीदवार श्रेयसी सिंह, राजद के विजय प्रकाश, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अजय प्रताप, झाझा से जदयू के दामोदर रावत, कहलगांव से बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश, कटोरिया से भाजपा की निक्की हेंब्रम शामिल हैं।
PunjabKesari
इस तरह राजद की स्वीटी सीमा हेंब्रम, जमालपुर से जदयू के शैलेश कुमार, पालीगंज से जदयू के जयवर्धन यादव, काराकाट से भाजपा के राजेश्वर राज, कुटुंबा से कांग्रेस के राजेश कुमार, बोधगया से राजद के कुमार सर्वजीत और नवादा से जदयू के कौशल यादव, डेहरी, गुरुआ और वजीरगंज में सात- सात, जमुई और झाझा में छह-छह, जहानाबाद, नबीनगर, बोधगया, तरारी, शेखपुरा, कहलगांव में पांच-पांच, रजौली, नवादा, काराकाट, बक्सर और रामगढ़ में चार-चार, जमालपुर, बड़हरा, सासाराम, कुटुंबा, औरंगाबाद, इमामगंज और सिकंदरा में तीन -तीन, कटोरिया और पालीगंज में दो-दो तथा बेलागंज में एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static