अपराधियों के हौसले बुलंद, समस्तीपुर में निजी बैंक से 10 लाख रूपए की लूट

Wednesday, Feb 23, 2022-12:38 PM (IST)

 

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार को एक निजी बैंक से करीब 10 लाख रुपये लूट लिए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने काली चौक के जेल रोड स्थित एक निजी बैंक में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने बैंक के शाखा प्रबंधक सहित अन्य बैंककर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और बैंक मे रखें करीब 10 लाख रुपए लूट लिए। वहीं सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर जिले के दलसिंहसराय के पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार पांडेय ने सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की।

इधर दलसिंहसराय सहित जिले की सीमाओं को सील कर अपराधियों की गिरफ्तारी और लूट की रकम की बरामदगी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static