29 जून को नई दिल्ली में होगी जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

6/27/2024 12:13:27 PM


पटना: जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 जून को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में देशभर से करीब एक सौ नेताओं के जुटने की संभावना है। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, जेडीयू कोटे के मंत्रियों समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के संबंधित नेताओं को संदेश भेजा जा चुका है।

कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। साथ ही बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा लोकसभा चुनावों के परिणामों पर भी मंथन किया जा सकता है। दरअसल, जदयू को 4 लोकसभा सीटों पर नुकसान झेलना पड़ा है। पार्टी यह पता करने की कोशिश करेगी कि आखिर कहां कमी रह गई? अगर कहीं कमी पाई गई, तो उसे सुधारने की दिशा में क्या कुछ कदम उठाया जा सकता है...इस पर विचार किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव में जदयू ने निभाई किंग मेकर की भूमिका
बता दें कि बीते दिनों हुए लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू किंग मेकर की भूमिका के रूप में उभर कर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने में जदयू के 12 सांसदों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static