मुजफ्फरपुर में आम के पेड़ से लटका मिला यूट्यूबर का शव, मां बोली- घर से बुलाकर मार डाला; कॉल मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस

Wednesday, Jul 31, 2024-02:37 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन पसवारा गांव के बागीचे से मंगलवार को पुलिस ने आम के पेड़ से लटका यूट्यूबर गौरव कुमार का शव बरामद किया।        

घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही पुलिस
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि पसवारा गांव के बागीचे में आम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है। सूचना पर त्वरित कारर्वाई करते हुए तुर्की थाना की पुलिस टीम मौक़े पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा। सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान छाजन पसवारा गांव निवासी उमेश भगत के पुत्र गौरव कुमार (25) के रूप में की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डॉग स्क्वायड और विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने मौके से साक्ष्य का संकलन कर लिया है। साथ ही पुलिस मानवीय और तकनीकी बिंदुओं के आधार पर घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

PunjabKesari

मां बोली- बेटे को मार कर टांग दिया
पुलिस का दावा है कि मामले का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जाएगा। मृतक की मां इंदल देवी ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र सोशल नेटवर्किंग साइट यूट्यूब पर अपना चैनल चलाता था। अभी हाल ही में गांव के कुछ लोगों ने गौरव को जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने गांव के कुछ लोगों पर ही गौरव की हत्या करने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे किसी अज्ञात नंबर से कॉल आया और गौरव उन्हें बताकर चला गया। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन वह नहीं मिला। मंगलवार सुबह उसका शव आम के पेड़ से लटका पाया गया। मां का आरोप है कि बेटे की हत्या हुई है। किसी ने हत्या कर उसके शव को पेड़ से टांग दिया है।    

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static