Crime News: आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, पट्टीदारों ने दंपती को लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटा...महिला की गई जान
Tuesday, Mar 25, 2025-04:23 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक महिला की हत्या (Murder of a Woman) कर दी गयी तथा उसका पति घायल (Husband Injured) हो गया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गोड़ा पर गांव निवासी बनारसी शर्मा और उसकी उनकी पत्नी उषा देवी (56) को आपसी विवाद में पट्टीदारों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया। परिजन उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इलाज के दौरान उषा देवी की मौत हो गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस घायल बनारसी शर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।