बेंगलुरु में बिहार के मजदूरों के बीच झगड़ा, लाठी-डंडों से हमला, तीन की जान गई
Sunday, Mar 16, 2025-12:59 PM (IST)

बेंगलुरु: होली के जश्न के दौरान कर्नाटक के बेंगलुरु में दर्दनाक घटना घटी, जिसमें बिहार के तीन मजदूरों की जान चली गई। सरजापुरा इलाके में निर्माणाधीन अपार्टमेंट में होली की मस्ती के दौरान मजदूरों के बीच झगड़ा हुआ, जो हिंसा में बदल गया। मारपीट के दौरान लकड़ी के डंडे, लोहे की छड़ और कांच की बोतलों का इस्तेमाल किया गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।
होली की पार्टी बनी खूनी संग्राम
पुलिस के अनुसार, होली के दिन काम बंद था, और बिहार से आए मजदूरों का एक ग्रुप पार्टी कर रहा था। इसी दौरान एक मजदूर ने साथी की महिला रिश्तेदार पर कोई टिप्पणी कर दी, जिससे बहस शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि मजदूरों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों, लोहे की छड़ों और बोतलों से हमला कर दिया।
तीन की गई जान, आरोपी फरार
इस हमले में 22 वर्षीय अंशु, 23 वर्षीय राधे श्याम समेत तीन मजदूरों की मौत हो गई। दो मजदूरों के शव तीसरी मंजिल से बरामद किए गए, जबकि तीसरा घायल अवस्था में था, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
बेंगलुरु ग्रामीण एसपी सी.के. बाबा ने डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि झगड़े की शुरुआत फोन पर बहस से हुई थी, जो बाद में हिंसा में बदल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।