Rohtas Crime News: डेहरी रेलवे स्टेशन से करोड़ों की अफीम बरामद; पुलिस ने 4 तस्करों को किया गिरफ्तार

Thursday, Mar 20, 2025-04:22 PM (IST)

Rohtas Crime News: बिहार के रोहतास जिले में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रेलवे स्टेशन से करोड़ो की अफीम बरामद की है। साथ ही 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने 5 करोड़ की अफीम की बरामद
मिली जानकारी के अनुसार, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेहरी रेलवे स्टेशन पर पांच करोड़ की अफीम बरामद की। दरअसल गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग डेहरी रेलवे स्टेशन पर अफीम की बड़ी खेप लेकर आने वाले है। उक्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए डेहरी रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान 5 बैग में 74 किलो अफीम के साथ चार तस्करों को धर दबोचा। 

हरियाणा के अंबाला ले जाने की थी तैयारी
आरपीएफ इंस्पेक्टर राम विलास राम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर गया और छपरा के रहने वाले हैं। वे सभी अफीम को लेकर शेरघाटी से बस से डेहरी आए थे। पूछताछ में गिरफ्तार नशा तस्करों ने बताया कि वे नशे की इतनी बड़ी खेप डेहरी रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा हरियाणा के अंबाला लेकर जाने वाले थे। फिलहाल पुलिस तस्करों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static