बागान से लकड़ियां तोड़ने को लेकर हुआ विवाद, मालिक ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला...मचा हड़कंप।। Rohtas Crime News

Sunday, Mar 23, 2025-12:00 PM (IST)

Rohtas Crime News: बिहार में रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र में बागान से लकड़ियां तोड़ने के मामले में एक व्यक्ति की पीट-पीट का हत्या (A Young Man Was Beaten To Death) कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

पीट-पीटकर युवक की हत्या

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शुक्रवार की देर शाम चिकसील गांव में वीरेंद्र मुसहर (37) बागान में सूखी लकड़ी तोड़ रहा था। इस दौरान बागान मालिक की नजर उसपर पड़ गई। इसके बाद बागान के मालिक ने वीरेंद्र की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान वीरेंद्र के साथ अन्य परिजन भी लकड़ी तोड़ रहे थे, उन लोगों की भी पिटाई हुई, जिसके बाद अन्य लोग भाग गए, लेकिन वीरेंद्र को ज्यादा चोट लग गई। इसके बाद वीरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गई।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस।। Bihar Police

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static