​"संविधान कहां खतरे में है? कौन सी ऐसी बात है, जो संविधान के मुताबिक नहीं हो रही", विजय चौधरी ने लालू यादव से पूछा सवाल

5/5/2024 1:21:42 PM

पटनाः बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chowdhary) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के उस ट्वीट पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि संविधान खतरे में है। उन्होंने कहा कि संविधान कहां खतरे में है? कौन सी ऐसी बात हो रही है जो संविधान के मुताबिक नहीं है।

विजय चौधरी ने कहा कि अभी तो चुनाव हो रहा है। प्रधानमंत्री अपने पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं। मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं। राजद के नेता समेत सभी नेता अपनी-अपनी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं। पार्टी के लिए वोट मांगना संविधान को खतरे में डालना होता है क्या?

बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर लिखा, "यह चुनाव मरने का नहीं ज़िंदा रहने की लड़ाई का चुनाव है। उन्होंने आगे लिखा कि देश की 140 करोड़ जनता गंभीरता से यह सोच रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static