Vigilance Raid: Bettiah में निगरानी विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर पर मारा छापा, नोट गिनने के लिए मंगवाई गई मशीन
Thursday, Jan 23, 2025-12:20 PM (IST)
Vigilance Raid: बेतिया में निगरानी विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर पर रेड की है। जानकारी के मुताबिक, निगरानी विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीशकांत प्रवीण के बेतिया सरिसवा रोड स्थित किराए के मकान पर ये छापेमारी की है। विजिलेंस की स्पेशल टीम ने रजनीकांत प्रवीण के विरुद्ध उनके तीन ठिकानों, जिला शिक्षा कार्यालय, डीईओ के सरिसवा रोड स्थित आवास और एनएच 727 में यामाहा शो रूम के पास एक निजी ट्रस्ट कार्यालय पर छापेमारी की है। यह छापेमारी बिहार विशेष निगरानी इकाई के एडीजी पंकज कुमार दराद के निर्देश पर की गई है।
बिहार राज्य शिक्षा विभाग के 45वें बैच के अधिकारी हैं रजनीकांत प्रवीण
गौरतलब है कि, जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण जिला शिक्षा अधिकारी, बेतिया (पश्चिम चंपारण) के रूप में तैनात हैं। रजनी कांत प्रवीण बिहार राज्य शिक्षा विभाग के 45वें बैच के अधिकारी हैं। रजनीकांत साल 2005 में सेवा में आए। उनकी सेवा की कुल अवधि लगभग 19-20 वर्ष है।
आय से अधिक सम्पत्ति का खुलासा
जानकारी के मुताबिक, जिला शिक्षा पदाधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिक्षक संगठनों ने भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे। सूत्रों ने मुताबिक, प्रारंभिक जाँच लगभग 1.87 करोड़ों रुपए से ज्यादा की आय से अधिक सम्पत्ति का खुलासा हुआ है। उन्होंने वर्ष 2005 से अब तक की अवधि के दौरान अवैध रूप से आपराधिक साजिश को आगे बढ़ाने के लिए लगभग 1,87,23,625/- रुपये की भारी चल और अचल संपत्ति अर्जित की है, जो उनके आय के वैध स्रोत से अधिक है। रजनी कांत प्रवीण और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर पटना, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में कई जमीन/फ्लैट हैं, जिनकी कीमत लगभग 2,92,92,225/- रुपये है।