बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए इसी सप्ताह जारी होगी वैकेंसी, Points में देखें पूरी Detail

Tuesday, May 16, 2023-01:18 PM (IST)

पटनाः बिहार में शिक्षक बनने के सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, राज्य में इसी सप्ताह 1.70 लाख शिक्षकों की वैकेंसी आएगी। आवेदन करने के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा। वहीं इस वैकेंसी के लिए परीक्षा अगस्त के अंत तक होगी। आइए प्वाइंटस में जानते हैं इस वैकेंसी के बारे में सारी जानकारी-  

  • कक्षा 1 से 12 तक 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की भर्ती होगी।
  • कक्षा 1 से 5, कक्षा 9 व 10 और कक्षा 11 व 12 के लिए अलग-अलग आवेदन लिए जाएंगे।
  • नियोजित शिक्षकों और सामान्य अभ्यर्थियों की परीक्षा एक साथ ही होगी।
  • नियोजित शिक्षकों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट रहेगी। 
  • परीक्षा अगस्त के अंत तक तीन अलग-अलग तारीखों पर होगी। 
  • 100 अंकों के भाषा के पेपर में 30% क्वालिफाइंग मार्क्स होगा, इस पेपर में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • वहीं 150 अंकों के मूल पत्र में निगेटिव मार्किंग होगी। 

बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोमवार जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा केंद्र अभ्यर्थी के जिले नहीं, बल्कि उसी प्रमंडल के दूसरे जिलों में होंगे। परीक्षा केंद्र पर बायोमैट्रिक ऑर्थेटिफिकेशन कराया जाएगा। वहीं परीक्षा में कदाचार करने वाले अभ्यर्थी पर कानूनी कार्रवाई होगी, साथ ही 5 साल तक के लिए किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी जाएगी। शिक्षक भर्ती परीक्षा की रिजल्ट नवंबर के अंत तक जारी होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static