केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिले Upendra Kushwaha, करीब 45 मिनट हुई बातचीत

Wednesday, Oct 15, 2025-01:58 PM (IST)

Upendra Kushwaha: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए (NDA) के भीतर सीट बंटवारे से असंतुष्ट उपेंद्र कुशवाहा केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे। दोनों नेताओं में करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। मुकालात के बाद कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक है। कुछ मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ है।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, कुशवाहा अपनी पार्टी को आवंटित छह सीटों से खुश नहीं हैं। वह महुआ सीट एनडीए के एक अन्य घटक, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की अध्यक्षता वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को आवंटित किए जाने से भी खुश नहीं हैं। पटना में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा कुशवाहा को मनाने की कोशिशें नाकाम रहीं।

यह भी पढ़ें- "इस बार NDA में कुछ भी ठीक नहीं", भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलने दिल्ली रवाना हुए उपेंद्र कुशवाहा

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और राज्य के अन्य भाजपा नेताओं ने मंगलवार शाम यहां कुशवाहा से मुलाकात की। बैठक देर रात तक चली, जिसके बाद कुशवाहा ने संवाददाताओं से कहा, "इस बार एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं है...एनडीए नेताओं ने मंगलवार को दावा किया था कि गठबंधन सहयोगियों के बीच सीटों का बंटवारा सौहार्दपूर्ण ढंग से हो गया है और चर्चा अंतिम चरण में है। हालाँकि, इसके तुरंत बाद छोटे सहयोगियों में असंतोष सामने आ गया।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static