CM नीतीश को एक और तगड़ा झटका, आज JDU से इस्तीफा देंगे संतोष कुशवाहा; RJD में शामिल होने की तैयारी

Friday, Oct 10, 2025-11:34 AM (IST)

Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले दल बदल की राजनीति तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) को एक और झटका लगा है। दरअसल, अब पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा पार्टी छोड़ने की तैयारी में हैं। सूत्रों के अनुसार, वे आज यानि शुक्रवार को आधिकारिक रूप से जदयू की सदस्यता से इस्तीफा देंगे और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल होंगे। 

JDU के लिए एक और चुनौती
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में, संतोष कुशवाहा की तेजस्वी यादव से कई मुलाकातें हुई हैं, जिनमें सीटों के बंटवारे और चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने उन्हें अपने खेमे में जगह देने पर सहमति जताई है। वहीं संतोष कुशवाहा के इस फैसले से JDU की चिंता बढ़ेगी। कुशवाहा का यह कदम JDU के लिए एक और चुनौती साबित हो सकता है, खासकर तब जब पार्टी पहले ही उपेंद्र कुशवाहा जैसे वरिष्ठ नेताओं के इस्तीफे से जूझ रही है। 

लक्ष्मेश्वर राय ने भी दिया इस्तीफा
इससे पहले मधुबनी जिले की लौकहा सीट से विधायक रह चुके लक्ष्मेश्वर राय ने भी गुरुवार को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया। इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच, RJD नेता तेजस्वी यादव ने आगामी चुनावों में हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि यदि INDIA गठबंधन सत्ता में आता है, तो यह वादा 20 दिनों के भीतर कानून के रूप में लागू किया जाएगा और 20 महीनों में पूरी तरह से लागू होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static