बिहार की सियासत में बड़ा भूचाल, JDU के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने दिया इस्तीफा, थामा तेजस्वी का हाथ
Friday, Oct 10, 2025-05:22 PM (IST)

Bihar Elections 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) को एक और तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, अब पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा जदयू से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए हैं।
पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने आज दोपहर 2 बजे जेडीयू से इस्तीफा दे दिया और अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की। कहा जा रहा है कि पार्टी में उनकी अनदेखी की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। सूत्रों के अनुसार, संतोष कुशवाहा धमदाहा विधानसभा सीट से जेडीयू की मंत्री लेशी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। कुशवाहा ने जदयू के लिए पूर्णिया लोकसभा सीट से लगातार दो बार जीत हासिल की थी, लेकिन पिछले साल निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव से हार गए थे।
JDU के लिए एक और चुनौती
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में, संतोष कुशवाहा की तेजस्वी यादव से कई मुलाकातें हुईं, जिनमें सीटों के बंटवारे और चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने उन्हें अपने खेमे में जगह देने पर सहमति जताई। वहीं संतोष कुशवाहा के इस फैसले से JDU की चिंता बढ़ेगी। कुशवाहा का यह कदम JDU के लिए एक और चुनौती साबित हो सकता है।