बिहार चुनाव 2025: तारीखों की घोषणा से पहले क्या बोले JDU सांसद संजय झा ?
Monday, Oct 06, 2025-03:39 PM (IST)

Bihar Elections 2025: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने वाला है। इसी बीच सत्तारूढ़ जदयू सांसद संजय कुमार ने कहा कि जनता पिछले 20 सालों में राजनीतिक दलों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें वोट देगी।
जदयू सांसद संजय कुमार झा ने संवाददाताओं से कहा, "हम इसका स्वागत करते हैं। चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है और जनता पिछले 20 सालों में बिहार में किए गए काम के आधार पर वोट देगी। जनता ने डबल इंजन वाली सरकार को वोट देने का मन बना लिया है...हमारे पास एक मजबूत ट्रैक है। राज्य के लोगों की सेवा करने का रिकॉर्ड..." इस बीच, कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने महागठबंधन की संभावनाओं पर भरोसा जताते हुए कहा कि गठबंधन राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए "पूरी तरह तैयार" है।
पटना में एएनआई से उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन पूरी तरह तैयार हैं... सभी महागठबंधन के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए तैयार हैं।" चुनाव की तारीखों की संभावित घोषणा पर, सिंह ने कहा कि विपक्ष "स्वतंत्र और निष्पक्ष" चुनाव की उम्मीद करता है। उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग से हमारी एकमात्र अपेक्षा यह है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हों, गरीब और वंचित वर्गों को वोट देने का अधिकार हो; इसके अलावा, हमें और कुछ नहीं चाहिए।