चुनाव से ठीक पहले JDU को झटका, मंत्री रह चुके इस कद्दावर नेता ने बदला पाला; नीतीश के करीबी नेता को ठहराया जिम्मेदार

Friday, Oct 10, 2025-10:32 AM (IST)

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चनाव से ठीक पहले जनता दल (यूनाइटेड) को बड़ा झटका लगा है। मधुबनी जिले की लौकहा सीट से विधायक रह चुके लक्ष्मेश्वर राय ने गुरुवार को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया। 

"नीतीश कुमार नहीं, बल्कि संजय झा सब कुछ चला रहे"
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री रह चुके राय ने अपने इस्तीफे के लिए पार्टी में कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा की ‘मनमानी' को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “अब पार्टी में नीतीश कुमार नहीं, बल्कि संजय झा सब कुछ चला रहे हैं। मुख्यमंत्री को किनारे कर दिया गया है और कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं होती।” साल 2020 के विधानसभा चुनावों में लौकहा में राय को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी भारत भूषण मंडल ने मात्र 1,007 मतों से हराया था। उस चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कारण हुए वोट विभाजन को उनकी हार की मुख्य वजह माना गया था। 

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, राय के राजद में शामिल होने से मधुबनी जिले के समीकरणों पर बड़ा असर पड़ सकता है। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दो महीनों में लौकहा क्षेत्र का दो बार दौरा किया था, जिससे यह सीट उनकी प्राथमिकता में मानी जा रही थी। सूत्रों के अनुसार, पूर्व मंत्री ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान संकेत दिया था कि अगर उन्हें लौकहा से टिकट नहीं मिला, तो वह राजद का रुख करेंगे और अंततः उन्होंने वही किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static