VIDEO: ‘PM Narendra Modi और CM Nitish Kumar पिछड़े समाज से आते हैं’, केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने Lalu Yadav को दी नसीहत
Sunday, Oct 05, 2025-03:20 PM (IST)
बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर था। गिरिराज सिंह का कहना है कि अपने परिवार को अमीर बनाने के लिए लालू यादव ने समाज को लड़ाने का काम किया। गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों के लिए काम किया है, उन्हें ड्रेस और साइकिल दिया है। उन्होंने लालू यादव से वोट की राजनीति बंद करने का आग्रह किया है....