बिहार में भीषण हादसा, भैंस चोरी कर भाग रहे 2 चोरों की दर्दनाक मौत...अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई गाड़ी

Friday, Oct 10, 2025-06:13 PM (IST)

Bettiah Road Accident: बिहार के पश्चिमी चम्पारण के बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुपडीह से भैंस की चोरी कर भाग रहे चोरों की गाड़ी अनियंत्रित हो एक पेड़ से टकराई, जिसमे दो चोरों की मौत घटनास्थल पर हीं हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। इस हादसे में जख्मी दोनो व्यक्तियों को बेतिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) विवेक दीप ने बताया कि पुलिस निगरानी में जख्मी दोनों व्यक्तियों का इलाज कराया जा रहा है। होश में आते हीं बयान लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि एक पीकअप गाड़ी पर सवार अपराधी श्रीनगर से एक भैंस की चोरी कर बरवत होते हुए रुपडीह से एक और भैंस की चोरी कर भाग रहे है। इसके बाद पुलिस ने उनके भागने के संभावित रास्ते पर नाकेबंदी की, साथ में चोरी कर भाग रहे चोरों का पीछा वहां के लोगों द्वारा भी किया जा रहा था। जैसे हीं चोर रुपडीह गांव से आगे बढ़े उसी दौरान सामने से आ रही एक स्कार्पियों को बचाने के दौरान उनकी गाड़ी सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराई। इसी दौरान सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां दो लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि दो अन्य गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे।

सभी चोरों को पुलिस की टीम अस्पताल लेकर आई, लेकिन जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य की गंभीर हालत बनी हुयी है। मृतक की पहचान पुरुषोतमपुर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी निवासी मो. हसलम, एवं जुम्मन आलम के रुप में हुयी। जबकि जख्मी दोनो व्यक्ति भेड़िहारी के ही रहनेवाले जुम्मन आलम के ससुर अकुल मियां एवं नासीर कुरैशी हैं। एसडीपीओ ने बताया कि बरामद भैंस को बेतिया मुफस्सिल एवं श्रीनगर पुलिस को सौंपी दिया गया है। रुपड़ीह से चोरी गयी भैंस सिकंदर पांडेय की बतायी गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static