Bihar Politics: "महागठबंधन अब ‘ठगगठबंधन' बन गया",  ललन सिंह का तीखा हमला, बोले- बिहार चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें लाएगा NDA

Saturday, Oct 18, 2025-10:47 AM (IST)

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने शुक्रवार को बिहार में विपक्ष के गठजोड़ पर प्रहार करते हुए कहा कि महागठबंधन अब ‘ठगगठबंधन' बन गया है।

बिहार चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें लाएगा NDA- Lalan Singh
सिंह मुंगेर जिले के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल के नामांकन समारोह में भाग लेने मुंगेर आए थे। केंद्रीय मंत्री ने नामांकन के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिहार विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें लायेगा। सिंह ने कहा कि वि विपक्ष का गठबंधन एक ठग गठबंधन है।

ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने हर घर में एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है तो उन्हें अपने पिता के कार्यकाल को याद करना चाहिए जब जमीन के बदले नौकरी दी जाती थी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी भी ऐसा ही करेंगे। जमीन लिखवा कर बिहार के गरीबों को नौकरी देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static