LJPR Candidate List: LJPR उम्मीदवारों की सामने आई लिस्ट! गोविंदगंज से राजू तिवारी लड़ेंगे चुनाव, यहां देखें पूरी सूची
Wednesday, Oct 15, 2025-04:04 PM (IST)

LJPR Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election) को लेकर चिराग पासवान की अगुआई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवारों का नाम लगभग फाइनल हो गया है। सूत्रों के अनुसार, एलजेपीआर उम्मीदवारों की सूची सामने आई है। सूची के अनुसार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी गोविंदगंज से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि चिराग की पार्टी एनडीए गठबंधन में 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं। चार प्रत्याशियों को चिराग पासवान ने सिंबल भी बांट दिए है।
एलजेपीआर के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट
- गोविंदगंज- राजू तिवारी
- नरकटियागंज-राजन तिवारी
- गरखा-सीमांत मृणाल
- ओबरा-प्रकाश चन्द्र
- ब्रह्मपुर-हुलास पांडे
- मखदुमपुर-रानी कुमारी
- फतुहा-रणधीर
- साहेबपुर कमाल-सुरेन्द्र विवेक
- बखरी-संजय पासवान
- बेलसंड-अमित रानो