संदिग्ध अवस्था में घर में मिला 27 साल की युवती का शव, मचा हड़कंप; मां बोली- एक लड़का...
Tuesday, May 27, 2025-01:49 PM (IST)

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक घर से एक युवती का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मनेर नगर परिषद की नई बस्ती, रामनगर स्थित एक घर का है। युवती की पहचान नई बस्ती निवासी स्व.बच्चू सिंह की पुत्री प्रिया (27) के रूप में हुई है। मृतका के परिजनों ने बताया कि सोमवार को प्रिया की विधवा मां कुछ काम से बाहर गई थी। जब वह घर वापिस आई तो प्रिया बाथरूम के बाहर पड़ी हुई थी। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद युवती को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इलाके में फैली सनसनी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतका की मां का कहना है कि उन्होंने घर से भागते हुए एक लड़के को देखा था। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। वहीं, शव मिलने बाद इलाके में सनसनी फैल गई।