पटना एयरपोर्ट पर हो रही थी सुरक्षा चेकिंग, तभी यात्री के बैग से मिली ऐसी चीज कि मच गया हड़कंप

Friday, May 16, 2025-01:08 PM (IST)

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान एक शख्स के बैग से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिसके बाद मौक पर हड़कंप मच गया। दरअसल. भारत-पाक तनाव को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिसके चलते हर यात्री की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान दो जिंदा कारतूस बरामद होने के बाद शख्स को हिरासत में लिया गया है। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बिहार के सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर निवासी मोहम्मद राशिद के रूप में हुई है। वह हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट में सवार होने के लिए बुधवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा था। एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के एसएचओ संतोष कुमार ने बताया, "स्कैनिंग प्रक्रिया के दौरान सुरक्षाकर्मियों को उसके सामान में दो जिंदा कारतूस मिले। चूंकि वह कारतूस ले जाने का संतोषजनक कारण नहीं बता सका, इसलिए उसे एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।" 

एसएचओ ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान राशिद हमारे सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और अपने सामान में कारतूस की मौजूदगी के बारे में अनभिज्ञता जताई। उन्होंने बताया कि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static