Bihar Elections 2025: तेज प्रताप यादव ने घोसी सीट से जयप्रकाश यादव को बनाया उम्मीदवार, बोले- यह तो शुरुआत...

Wednesday, Aug 13, 2025-01:43 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में अभी बस 2 से 3 महीने का वक्त बचा है। अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने की संभावना है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। हाल ही में "टीम तेज प्रताप" नाम से अपना संगठन बनाने वाले पूर्व राजद नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने मंगलवार को अपने पहले उम्मीदवार की घोषणा की। समाजसेवी जय प्रकाश यादव, जिन्हें गांधी यादव के नाम से जाना जाता है, को जहानाबाद जिले की घोसी विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अपने आवास पर एक मिलन समारोह में इसकी घोषणा की। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, "घोसी विधानसभा क्षेत्र की महान जनता ने गांधी यादव को चुना है। यह अपने आप में सराहनीय है। मैं जहानाबाद की महान जनता को नमन करता हूं। यह तो अभी शुरुआत है।" गांधी यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ औपचारिक रूप से टीम तेज प्रताप में शामिल हुए। तेज प्रताप ने कहा, "गांधी यादव टीम तेज प्रताप से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उनका स्वागत है। कई लोग जो इस पद के लिए दावेदार हैं, वे हमारे साथ जुड़ेंगे और हम और लोगों को जोड़ने का काम करेंगे।"

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की चल रही मतदाता अधिकार यात्रा पर तेज प्रताप ने कहा, "राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को बेहतर पता होगा?" बता दें कि बहुचर्चित अनुष्का यादव प्रकरण के बाद तेज प्रताप यादव को राजद और उनके परिवार, दोनों से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद, उन्होंने अपना खुद का मंच, 'टीम तेज प्रताप', लॉन्च किया। अब, वह महुआ से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, जो उनकी राजनीतिक जड़ों की ओर लौटने और अपने पुराने गढ़ को पुनः प्राप्त करने के प्रयास का संकेत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static