Bihar Domicile Policy 2025:बिहार के युवाओं की बल्ले-बल्ले,शिक्षकों की बहाली में डोमिसाइल नीति लागू

Monday, Aug 04, 2025-09:23 PM (IST)

पटना:बिहार में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले,अपने इस संकल्प को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक और बड़ा ऐलान किया है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षकों के लिए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने की घोषणा की है। इसके लागू होने के बाद बिहार में अब शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में प्रदेश के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट के जरिए इसका ऐलान किया है। बिहार में काफी समय से सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग हो रही थी, जिसमें मुख्यमंत्री ने आज पूरा कर दिया। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पोस्‍ट में लिखा है कि नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (डोमिसाइल) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है।"

टीआरई-4 और टीआरई-5 का शेड्यूल तय, एसटीईटी पहले होगा

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने अपनी पोस्‍ट में कहा कि यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा। वर्ष 2025 में TRE-4 एवं वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा। TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का भी निदेश दिया गया है। 

बिहार के युवाओं को मिलेगा फायदा

शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति का लाभ बिहार के स्‍थानीय युवाओं को मिलेगा। इसके तहत अब बिहार में शिक्षक बहाली में प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और अन्‍य राज्‍यों से आने वाले युवाओं की जगह बिहार के युवाओं को वरीयता दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static